बिग बॉस ​​​​​-16 में टूटने की कगार पर सौंदर्या-गौतम का रिश्ता, शो में विजेता के खाते से कटे 25 लाख रुपए

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बिग बॉस ​​​​​-16 में टूटने की कगार पर सौंदर्या-गौतम का रिश्ता, शो में विजेता के खाते से कटे 25 लाख रुपए

MUMBAI. बिग बॉस सीजन 16 को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। जब से शो शुरू हुआ है तब से घर के अंदर काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस वीकेंड का वार में शो के होस्ट सलमान खान घरवालों को एक के बाद एक झटका देंगे। दरअसल सलमान सौंदर्या शर्मा को उनके करीबी दोस्त गौतम सिंह विग के बारे में कठोर सच्चाई बताएंगे। इसका प्रोमो वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है।



सौंदर्या -गौतम के बीच हुआ झगड़ा



दरअसल इस वीकेंड के वॉर में सलमान सौंदर्या को गौतम के बारे में कुछ सच्चाईयां बताएंगे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रोमो वीडियो में सलमान सौंदर्या से कहते हैं कि मैं तुम्हें कुछ दिखाना चाहता हूं,सौंदर्या। इसके बाद घर के अंदर का एक फुटेज दिखाया, जिसमें गौतम घर के अन्य सदस्यों के साथ बैठकर सौंदर्या का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो देखकर सौंदर्या के होश उड़ जाते है और वह फूट-फूटकर रोने लगती है। प्रोमो के आखिर में दोनों के बीच खूब लड़ाई होते भी दिखाई दे रही है। हालांकि घरवालों बाद में सौंदर्या को शांत करवाते नजर आए। 




View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)



सलमान ने दिया घरवालों को बड़ा झटका 



वीकेंड का वार में सलमान ने घरवालों को एलिमिनेशन को लेकर बड़ा झटका दिया। सलमान ने घर से एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट  गौतम विज, साजिद खान और प्रियंका को बुलाया। इसके बाद सलमान ने उन्हें कहा कि अगर 2 या 2 से ज्यादा कंटेस्टेंट बजर दबा देते हैं तो घर से आज कोई भी सदस्य बेघर नहीं होगा। लेकिन इसके बदले में शो के विनर के खाते से 25 लाख रुपए काट लिए जाएंगे। इसके बाद सौंदर्या को बचाने के लिए गौतम ने बजर दबा दिया। इसके बाद साजिद और प्रियंका ने भी बजर दबाया फिर घर से कोई भी एलिमिनेट नहीं हुआ।   




View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


विनर के खाते में से कटे 25 लाख सलमान ने दिखाई सौंदर्या को गौतम की सच्चाई बिग बॉस 16 25 lakhs deducted winner account Salman showed Gautam truth to Soundarya bigg boss 16
Advertisment